रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण

प्रश्न 1 . मैग्नीशियम का वायु की उपस्थिति में जलना है -
( a ) ऑक्सीकरण
( b ) अपचयन
( c ) वाष्पन
( d ) उर्ध्वपातना
उत्तर-( a ) ऑक्सीकरण

प्रश्न 2 . जब दो या दो - से - अधिक पदार्थ संयोग करके एकल उत्पाद बनाते हैं , तो उसे कहते हैं -
( a ) वियोजन
( b ) विस्थापन
( c ) द्विविस्थापन
( d ) संयोजन
उत्तर-( d ) संयोजन

प्रश्न 3 . भौतिक परिवर्तन में बदलता है -
( a ) अणुओं का द्रव्यमान
( b ) अणुओं की रचना
( c ) अणुओं की व्यवस्था
( d ) ये सभी
उत्तर-( c ) अणुओं की व्यवस्था

प्रश्न 4 . दानेदार जिंक पर तनु HCI डालने से कौन - सी गैस उत्पन्न होती है ?
( a ) O₂
( b ) Cl₂
( e ) SO₂
( d ) H₂
उत्तर-( d ) H₂

प्रश्न 5 . ऊष्माशोषी अभिक्रिया है -
( a ) H₂ + Cl₂→2HCI
( b ) H₂ + I₂→2HI
( c ) C + O₂→Co₂
( d ) S + O₂→So₂
उत्तर-( b ) H₂ + I₂→2HI

प्रश्न 6 . रेडॉक्स अभिक्रिया में होता है -
( a ) उपचयनमा
( b ) अपचयन
( c ) उपचयन - अपचयन
( d ) कोई भी नहीं
उत्तर-( c ) उपचयन - अपचयन

प्रश्न 7 . निम्न में से अपचयन अभिक्रिया है -
( a ) C + O₂→Co₂
( b ) 2Cu + O₂→2Cuo
( c ) N₂ + 3H₂→2NH₃
( d ) Mg + Cl₂→ MgCl₂
उत्तर-( c ) N₂ + 3H₂→2NH₃

प्रश्न 8 . 2H₂ + O₂→2H₂O इस क्रिया को कहते हैं -
( a ) संयोजन क्रिया
( b ) वियोजन क्रिया
( c ) विस्थापन क्रिया
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-( a ) संयोजन क्रिया

प्रश्न 9 . खाद्य सामग्री को विकृत गधिता से बचाने के लिए कौन - सी गैस का उपयोग होता है ?
( a ) ऑक्सीजन
( b ) हाइड्रोजन
( c ) नाइट्रोजन
( d ) क्लोरीन
उत्तर-( c ) नाइट्रोजन

प्रश्न 10 . रासायनिक अभिक्रिया में भाग लेने वाले पदार्थों को कहते हैं  -
( a ) उत्पाद
( b ) अभिकारक
( c ) ये दोनों
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-( b ) अभिकारक

प्रश्न 11 . रासायनिक अभिक्रिया के फलस्वरूप बनने वाले पदार्थ को कहते हैं -
( a ) उत्पाद
( b ) अभिकारक
( c ) ये दोनों
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-( a ) उत्पाद

प्रश्न 12 . द्रव्यमान के संरक्षण नियम के अनुसार , रासायनिक अभिक्रिया में किसका न तो निर्माण होता है और न ही विनाश ?
( a ) पदार्थ
( b ) वस्तु
( c ) द्रव्यमान
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-( c ) द्रव्यमान

प्रश्न 13 . CH₄ (g) + 2O₂ (g)→CO₂ (g) + 2H₂O (g) यह रासायनिक समीकरण है -
( a ) ऊष्माक्षेपी
( b ) ऊष्माशोषी
( c ) ऊष्मा चालक
( d ) ऊष्मा संहारक
उत्तर-( a ) ऊष्माक्षेपी

प्रश्न 14 . कैल्शियम कार्बोनेट का कैल्शियम ऑक्साइड तथा कार्बन । डाइऑक्साइड में बदल जाना कैसी अभिक्रिया है ?
( a ) संयोजन
( b ) वियोजन
( c ) विस्थापन
( d ) द्विविस्थापन
उत्तर-( b ) वियोजन

प्रश्न 15 . ताप , दाब , उत्प्रेरक आदि को अभिक्रिया में तीर के निशान पर कैसे दिखाया जाता है ?
( a ) ऊपर
( b ) नीचे
( c ) आगे
( d ) ऊपर या नीचे
उत्तर-( d ) ऊपर या नीचे

तत्व और उनके रासायनिक समीकरण

प्रश्न 16 . निम्न अभिक्रिया में किसका अपचयन हो रहा है ?
Fe₂O₃ + 2AI→ 2Fe + Al₂O₃
( a ) Fe₂O₃
( b ) AI
( c ) Fe तथा AI
( d ) किसी का नहीं
उत्तर-( a ) Fe₂O₃

प्रश्न 17 . निम्न में कौन - सा युग्म विस्थापन अभिक्रिया देगा ?
( a ) NaCI विलयन तथा Cu धातु
( b ) MgCl₂विलयन तथा AI धातु
( c ) FeSO₄ विलयन तथा Ag धातु
( d ) AgNO3₃विलयन तथा Cu धातु
उत्तर-( d ) AgNO3₃विलयन तथा Cu धातु

प्रश्न 18 . लैड नाइट्रेट का रासायनिक सूत्र है
( a ) PbNO₃
( b ) Pb (NO₃)₂
( c ) Pb (NO₂)₂
( d ) PbO
उत्तर-( b ) Pb (NO₃)₂

प्रश्न 19 . मैग्नीशियम धातु का वायु में जलना एक उदाहरण है
( a ) भौतिक परिवर्तन का
( b ) रासायनिक परिवर्तन का
( c ) उत्क्रमणीय अभिक्रिया
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-( b ) रासायनिक परिवर्तन का

प्रश्न 20 . यदि उत्पाद अधिक स्थायित्व रखते हैं , तो रासायनिक अभिक्रिया
( a ) सम्पन्न होती है
( b ) सम्पन्न नहीं होती है
( c ) अत्यधिक तीव्र होती है
( d ) निम्न गति से होती है
उत्तर-( a ) सम्पन्न होती है

प्रश्न 21 . समीकरण Be₂C + xH₂O→ yBe(OH)₂ + CH , में 'x' तथा 'y' का मान होगा
( a ) 2 , 4
( b ) 1 , 2
( c ) 4 , 2
( d ) 2 , 1
उत्तर-( c ) 4 , 2

प्रश्न 22 . निम्न अभिक्रिया में तथा । क्या है , उनके सूत्र का नाम या प्रतीक लिखिए ।
Zn (s) + H₂SO₄ (aq) → ZnSo₄ (x) + H₂ (g)
( a ) जलीय , गैस
( b ) गैस , जलीय
( e ) ठोस , जलीय
( d ) O₂ , Zn
उत्तर-( a ) जलीय , गैस
   
प्रश्न 23 . कोयले के दहन की अभिक्रिया का प्रकार है
( a ) संयोजन
( b ) वियोजन
( c ) प्रकाश - अपघटन
( d ) विस्थापन
उत्तर-( a ) संयोजन

प्रश्न 24 . कार्बन मोनॉक्साइड की क्लोरीन के साथ अभिक्रिया द्वारा कार्बोनिल क्लोराइड का बनना उदाहरण है ।
( a ) वियोजन अभिक्रिया का
( b ) संयोजन अभिक्रिया का
( c ) विस्थापन अभिक्रिया का
( d ) अपघटन अभिक्रिया का
उत्तर-( b ) संयोजन अभिक्रिया का

प्रश्न 25 . कॉपर सल्फेट विलयन में लोहे का टुकड़ा डालते हैं , तो कॉपर व फेरस सल्फेट बनते हैं । यह अभिक्रिया कहलाती है ।( a ) प्रतिस्थापन अभिक्रिया
( b ) योगात्मक अभिक्रिया
( c ) ऊष्मीय वियोजन
( d ) ऊष्मीय अपघटन
उत्तर-।( a ) प्रतिस्थापन अभिक्रिया

प्रश्न 26 . निम्न में संयोजन अभिक्रिया का उदाहरण है
( a ) CaCo₃ →̂ CaO + CO₂
( b ) CaO + H₂O → Ca(OH)₂ (aq)
 विद्युत धारा
( c )2H₂O → 2H₂ + O₂
( d ) 2KCIO₃ (s) → 2KCI (s) + 3O₂ (g)
उत्तर-( b ) CaO + H₂O → Ca(OH)₂ (aq)

प्रश्न 27 . निम्न अभिक्रिया में अपचायक पहचान कर लिखिए ।
Fe₂O₃ + 3CO→ 2Fe + 3CO₂
( a ) Fe₂O₃
( b ) CO
( c ) Fe
( d ) CO₂
उत्तर-( b ) CO

प्रश्न 28 . निम्न अभिक्रिया में ऑक्सीकारक पहचान कर लिखिए ।
MnO₂ (g) + 4HCI → MnCl₂ (aq) + Cl₂ (g) + 2H₂O
( a ) MnO₂ (s)
( b ) HCl
( c ) MnCI₂ (aq)
( d ) Cl₂ (g)
 उत्तर-( a ) MnO₂ (s)

प्रश्न 29 . ऊष्माशोषी अभिक्रिया है
( a ) N₂ + O ₂ → 2NO
( b ) H₂ + l₂ → 2HI
( c ) C + O₂ → CO₂
( d ) S + O₂ → SO₂
उत्तर-( a ) N₂ + O ₂ → 2NO

प्रश्न 30 . निम्न अभिक्रिया है - -
C + 2S → CS₂ ------20,000 कैलोरी
कार्बन सल्फर    कार्बन डाइसल्फाइड
( a ) ऊष्माशोषी अभिक्रिया
( b ) ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया
( c ) उपरोक्त दोनों
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-( a ) ऊष्माशोषी अभिक्रिया

नोट : यह प्रश्न विभिन्न स्रोतों से तथ्य एकत्रित कर बनायीं गयी है | यदि इसमें कोई त्रुटी पायी जाती है तो राहुल मास्टर माइंड संचालक की जिम्मेदारी नहीं होगी ।

एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.