डीजल मैकेनिक थ्योरी प्रश्न उत्तर हिंदी में || Diesel Mechanic Theory Question In Hindi ITI

Read In English

प्रश्न 1. एल्युमिनियम सिलेण्डर ब्लाॅक में आवश्यक होता है –
उत्तर = ढ़लवां लोहा लाइनर

प्रश्न 2. लुब्रीकेशन का क्या उद्देश्य है?
उत्तर = घर्षण कम करना ,जंग से बचाना , रगड़ के कारण उत्पन्न आवाज कम करना

प्रश्न 3. किसी तरल पदार्थ के बहने के गुण के विरोध को क्या कहते हैं?
उत्तर = विस्कोसिटी

प्रश्न 4. किसी स्नेहक का वह ताप जिस पर वह भाप बनकर उड़ने लगता है –
उत्तर = फ्लैश प्वाॅइन्ट

प्रश्न 5. स्नेहक किस पदार्थ से बनाए जाते हैं?
उत्तर = कोयला ,जानवरों की हड्डियों से,वनस्पति

प्रश्न 6. ऑयल पम्प का कार्य है –
उत्तर = दबाव के साथ ऑयल भेजना।

प्रश्न 7. ग्रीस का प्रयोग किया जाता है –
उत्तर = व्हील बियरिंग में, डिस्ट्रीब्यूटर में

प्रश्न 8. कैम शाफ्ट पर बने स्पाइरल गियर द्वारा कौन-सा ऑयल पम्प चलाया जाता है?
उत्तर = गियर व्हील टाइप

प्रश्न 9. ऑयल प्रैशर रिलीफ वाल्व किससे खुलता है?
उत्तर = ऑयल के दबाव से

प्रश्न 10. टू -स्ट्रोक में इंजन लुब्रिकेशन के लिए कोनसी व्यवस्था की जाती है ?
उत्तर = पेट्रोल में मोबिल ऑयल मिलाकर

प्रश्न 11 लुब्रीकेशन ऑयल को किससे ठण्डा किया जाता है?
उत्तर = ऑयल कुलर से

प्रश्न 12. ऑयल सम्प से दूषित गैसों को बाहर निकालने के लिए कौन-सी व्यवस्था की जाती है-
उत्तर = क्रैन्क केस वेन्टीलेशन

प्रश्न 13. इंजन ऑयल की अधिक खपत का क्या कारण है?
उत्तर = इंजन बियरिंगों का घिसना , ऑयल सील का लीक होना, वाल्व गाइडों का घिसना

प्रश्न 14. वाल्व और रॉकर आर्म के बीच की क्लियरेंस को ………के प्रयोग द्वारा मापा गता है
उत्तर = फिलर गेज

प्रश्न 15. ट्राई स्क्वायर ब्लेड को तल की क्या चीज जांचने के लिए प्रयोग किया जाता है –
उत्तर = समतल

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ