सिलैंडर बोर | Cylinder bore


    Read in English

    उद्देश्य ( Objectives )

    1 . सिलैंडर बोर गेज तथा आऊट साइड माइक्रोमीटर से बोर को मापने का अभ्यास करना ।
    2 . सिलैंडर बोर को माप को पढ़ना ।

    हैंड टूल्स / उपकरण ( Hand Tools and Equipments )

    1 . सिलैण्डर बोर - गेज एक्सटेशन रॉड सहित ।
    2 . आऊट साईड माईक्रोमीटर रेज 75 - 100 मि०मी० 3 . वर्नियर कैलीपर 150 मि॰मी॰ 

    ऑयल पम्प रोटर टाईप की इस्पैक्शन Oil pump rotor type injection

    सामग्री ( Raw Material )

    1 . पुरानी धोती

    कार्यविधि ( Job Sequence )

    1 . इंजन के सभी सिलैण्डर बोर को साफ करें ।

    सिलैंडर बोर | Cylinder bore

    2 . वर्नियर कैलीपर की सहायता से सिलैण्डर बोर को मापें । ( 90 . 00 मि . मी . )
    3 . वर्नियर कैलीपर के मापे हए साईज से अधिक साईज की एक्सटेशन राड लें ।
    4 . सिलैंडर बोर गेज के स्टेम पर एक्सटेशन राड को फिट करें ।
    5 . आऊटसाइड माइक्रोमीटर को वर्नियर के द्वारा मापे गये माप को सैट करें और थिम्बल को लॉक करें ।
    6 . आऊटसाइड माइक्रोमीटर की ऐन्विल और स्पिंडल के बीच सिलैंडर बोर गेज को लगाए तथा सिलैंडर डायल गेज को शून्य पर सैट करे ।
    7 . गाइट प्लेट के साथ दिये स्प्रिंग - लोडेड प्लजर के सिरे को दबाकर सिलैंडर बोर गेज को धीरे - धीरे बोर में खिसकायें जिससे वह कम से कम दूरी पर रूक जाए । 

    8 . सिलैंडर गेज को सिलैण्डर वॉल ( Cylinder Wall ) के समान्तर रखें । इस कम - से - कम दूरी के स्थान पर माप देखें ।
    9 . सिलैंडर बोर गेज के डायल पर जो रीडिंग आई है उसे नोट करें ।

    10 . सिलैंडर बोर के माप को पढ़ना । ( देखें चित्र 18 . 3 को तथा 18 . 4 को ) । 
    ( a ) डायल गेज फैले हुए भाग ( Extension side ) की ओर से x + y की तरह पढ़ें । 
    ( b ) डायल गेज फैले हुए सिकुड़े हुए भाग ( Contraction side ) की ओर से - - - की तरह पढ़ें । _ _ r : Standard dimension ( माईक्रोमीटर का माप ) y : डायल गेज की रीडिंग ( 1साइड ) र : डायल गेज की रीडिंग ( 2 साइड ) उदाहरण x + 90 . 00 मि०मी० 1 - 00 . 05 मिम्मी कुल रीडिंग = 89 . 95 मि०मी० नोट : रिपेयर मैन्युअल ( Repair Manual ) में दिये मापन के निर्देशों का पालन करें ।

    11 . सिलैण्डर बोर की माप से अधिकतम ओवलटी और टेपर को नोट करें यदि रिपेयर मैन्युअल निर्देशनुसार लिमिट से अधिक कोई भी । एक ओवलटी या टेपर , अधिक पाई जाती है तो सिलैण्डर को ( Next size ) को बोर करवायें या लाईनर को बदलें ।

    नोट : अधिक जानकारी के लिए अभ्यास न 33 को देखें । कार्य समाप्त करने के बाद साफ कपड़े से माइक्रोमीटर तथा सिलैंडर बोर गेज को साफ करके ( Wooden / Plastic box ) में रखें ।


     

    सावधानियाँ ( Safety Precautions )

    1 . सिलैंडर बोर मापने से पहले बोर को साफ कपड़े की सहायता से साफ करना चाहिए ।
    2 . सिलैंडर बोर गेज को झटके के साथ प्रयोग में नहीं लाना चाहिए ।
    3 . सिलैंडर बोर गेज को रफ सतह ( सरफेस ) पर प्रयोग नहीं करना चाहिए ।
    4 . सिलैंडर बोर गेज सूक्ष्ममाप यंत्र ( Precision Instrument ) है इस सावधानी से प्रयोग करना चाहिए ।
    5 . सिलैंडर बोर के माप को बड़ी सावधानी पूर्वक पढ़ना चाहिए तथा रीडिंग नोट करनी चाहिए ।
    6 . कार्य समाप्त करने के बाद साफ कपड़े से माइक्रोमीटर तथा सिलैण्डर बोर गेज को साफ करके ( Wooden box / Plastic box ) में रखना चाहिए ।

    नोट : यह प्रश्न विभिन्न स्रोतों से तथ्य एकत्रित कर बनायीं गयी है | यदि इसमें कोई त्रुटी पायी जाती है तो RMM Study संचालक की जिम्मेदारी नहीं होगी

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ