ट्रेड में प्रयुक्त मशीनरी का प्रदर्शन Demonstration of Machinery used in the Trade



    उद्देश्य Object:-

    ट्रेड में प्रयोग होने वाली मशीनरी का प्रदर्शन करना ।

    आवश्यक उपकरण / सामग्री Essential Apparatus / Materials:-


    • ट्रेनर टूल किट
    • ड्रिलिंग मशीन
    • एयर कम्प्रेशर
    • कॉटन वेस्ट
    • जिब क्रेन
    • साॅप(soap)ऑयल

    ITI Diesel Mechanic Important Questions Answers In Hindi 

    सुरक्षा सावधानियाँ / निर्देश Safety Precautions / Instructions:-

    1. किसी भी उपकरण अथवा मशीन का प्रयोग करने से पूर्व निर्देश - पुस्तिका का अध्ययन अवश्य कर लें ।
    2. कार्यशाला में प्रवेश करने से पहले एवं बाद में सुरक्षा साधनों का ध्यान अवश्य रखें ।
    3. सभी मशीनों की पहचान करते समय अनावश्यक छेड़ - छाड़ न करें ।
    4. ड्रिलिंग मशीन पर साधारण ड्रिलिंग करते समय जॉब की सतहों को क्षैतिज अवस्था में तथा किसी कोण पर छिद्रों की ड्रिलिंग करते समय टेबल को घोड़ा तिरछा किया जाना चाहिए ।

    कार्य विधि Working Method:-

    1. कार्यशाला में प्रवेश करने के उपरान्त सर्वप्रथम कार्यशाला की बड़ी मशीनों ; जैसे - कम्प्रैशर , ड्रिलिंग मशीन आदि की पहचान करते हैं
    2. कम्प्रैशर , एयर रिसीवर आदि के संरचनात्मक गुणों एवं उपयोगों से अवगत होते हैं ।
    3. सम्पीडित हवा के प्रयोग तथा उनके अनुप्रयोगों से अवगत होते हैं ।
    4. तत्पश्चात् बेंच ड्रिलिंग मशीन , पिलर ड्रिलिंग मशीन आदि से अवगत होते हैं ।
    5. अब ऑटोमोबाइल कार्यशाला में डिस्प्ले चार्ट के द्वारा सभी उपकरणों के भागों से अवगत होते हैं । कुछ मुख्य उपकरण निम्नवत् है

    Mechanic Diesel Predicle File Iti

    ( i ) एयर कम्प्रैशर Air Compressor

    कम्प्रैशर वह उपकरण है , जो एयर होज द्वारा आवश्यक दाब की सम्पीडित हवा प्रदान करता है ।

    एयर कम्प्रैशर Air Compressor


    ( ii ) जिब क्रेन Jib Crane 

    जिब क्रेन का प्रयोग वस्तुओं को कार्यशाला में एक - स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने के लिए किया जाता है ।
     जिब क्रेन Jib Crane
    सुरक्षा गियर / व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों की पहचान एवं उनके प्रयोग

    ( iii ) बेंच ड्रिलिंग मशीन Bench Drilling Machine 

    यह मशीन 12.5 मिमी तक के व्यास वाले छिद्रों की ड्रिलिंग करने में सक्षम है । ड्रिलिंग करने हेतु इस मशीन के चक में ड्रिल फिट करते हैं अथवा सीधे ही टेपर्ड छिद्र को मशीन के स्पिण्डल में लगाकर ड्रिल कर देते हैं ।
    बेंच ड्रिलिंग मशीन Bench Drilling Machine

    नोट : यह प्रश्न विभिन्न स्रोतों से तथ्य एकत्रित कर बनायीं गयी है | यदि इसमें कोई त्रुटी पायी जाती है तो राहुल मास्टर माइंड संचालक की जिम्मेदारी नहीं होगी

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ