ITI Diesel Mechanic Important Questions Answers In Hindi

ITI Diesel Mechanic Important Questions Answers In Hindi

Question 1. सोल्डरिंग (Soldering) में फ्लक्स (flux) का कार्य निम्न होता है………..
Answer- सोल्डरिंग सतह से ऑक्साइड हटाने

Question 2. स्पॉट वेल्डिंग इलेक्ट्रोड में कौन-सा तत्व कूलेंट की तरह प्रयोग होता है ?
Answer- हवा

Question 3. सोडा एसिड एक्सटिंग्यूसर का प्रयोग निम्न प्रकार की आग बुझाने के लिए किया जाता है ?
Answer- लकड़ी द्वारा लगी आग

Question 4. ड्राई कैमिकल एक्सटिंग्यूसर में कौन -सी गैस भरी होती है ?
Answer- कार्बन डाइऑक्साइड व् नाइट्रोजन

Question 5. बैटरी के विधुत अपघट्य घोल का आपेक्षिक गुरुत्व मापा जाता है |
Answer- हाइड्रोमीटर

Question 6. दो प्लेटों को एक -दूसरे से सटाकर बनाये जाने वाले जोड़ को कहते है –
Answer- बट जोड़

Question 7. फिनिशिंग साइज के पास लेन के लिए जो फाइल उपयुक्त होती है वह कहलाती है –
Answer- डेड स्मूथ फाइल

Question 8. हथोड़े (हैमर) का वह भाग जहाँ हत्था (हैंडल)लगा होता है ,निम्नलिखित कहलाता है ?
Answer- नेत्र छिद्र (Eye Hole)

Question 9. किसी बेसिक साइज पर स्वीकृत अधिकतम सीमा (Maximum Limit) को –
Answer- हाई लिमिट

Question 10. धातु का वह गुण जो उसे खींचे जाने पर तनाव में टूटने से रोकता है –
Answer- डकटीलिटी

Diesel Trade Theory CBT Exam Most Important Question

Question 11. अत्यधिक बेल्ट टेन्शन से उत्पन्न होती है-
Answer- खरखराने की ध्वनि

Question 12. इंजन में जल शीतन प्रणाली विभिन्न प्रकार की हैं। जल पम्प के साथ प्रदन्त जल शीतन प्रणाली का नाम बताइए।
Answer- प्रणोदित संचरण प्रणाली

Question 13. लम्बे चलन के बाद उीजल इंजन का शीतन (Cools) हो जाता है; तब निम्नलिखित वाल्वों के जरिए प्रसार टंकी से जल का रेडिएटर में प्रदीप प्रवाह हो जाता है –
Answer- निर्वात्

Question 14. क्रैंक पिनो को निम्न के द्वारा लुब्रिकेट किया जाता है –
Answer- क्रैंकशाफ्ट के मेन जर्नल में ड्रिल किये गए ऑयल छिद्र

Question 15. रेडिएटर में पानी कम हो जाने का कारण है –
Answer- हैड गैस्केट टूटी होना ,कोर से लीकेज ,होज पाइप लीक होना

Question 16. खंरोचनी किस धातु की बनी होती है?
Answer- हाई-कार्बन स्टील

Question 17. तंग स्थानों में स्क्रू खोलने के लिए कौनसा स्क्रू-ड्राइवर प्रयोग करते है?
Answer- ऑफसेट स्क्रू-ड्राइवर

Question 18. ताप,ईधंनतथा अॅाक्सीजन के कम्बीनेशन से उत्पन्न होती है।
Answer- आग

Question 19. एक माइक्रोन में कितने एम. एम. होते हैं।
Answer- 0.001

Question 20. किस पंच का प्रयोग शीट में आर-पार छेद करने के लिए होता हैं-
Answer- होलो पंच

वॉल्व स्प्रिंग की टेंशन को चैक करना

Question 21. जॉब के बाहरी किनारे के समान्तर रेखाएँ खींचने के लिए निम्न का प्रयोग करेगें-
Answer- जैनी कैलीपर्स

Question 22. ऋज कोर और पत्ती संवलता की जांच करने के लिए प्रयुक्त होता हैं। संवलता हटाने के लिए प्रयुक्त मशीन-
Answer- पृष्ट अपघर्षण मशीन

Question 23. केन्द्र इलेक्ट्रॉड और भू इलेक्ट्रॉड के बीच के अन्तराल से स्फुलिंग निकलता हैं। र्स्पाक प्लग अन्तराल की जाँच करने के लिए प्रयुक्त औजार-
Answer- संवेदक गेज

Question 24. बाह्य सूक्ष्म मापी बैरल पर अंशाकित लघुत्तम वियोजन हैं ?
Answer- 0.5एम.एम.

Question 25. फ्लक्स के रुप में प्रयोग होता हैं-
Answer- जिंक क्लोराइड

नोट : यह प्रस्तावना विभिन्न स्रोतों से तथ्य एकत्रित कर बनायीं गयी है | यदि इसमें कोई त्रुटी पायी जाती है तो राहुल मास्टर माइंड संचालक की जिम्मेदारी नहीं होगी ।

Mechanic Diesel Predicle File Iti

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ