मात्रक एवं मापन


बहुविकल्पीय प्रश्न
प्रश्न 1 . निम्नलिखित में से कौन - सा S . I . मात्रक नहीं है ?
( i ) ऐम्पियर
( ii ) केण्डिला
( iii ) न्यूटन
( iv ) केल्विन
उत्तर - ( iii ) न्यूटन

प्रश्न 2 . निम्नलिखित में से कौन दूरी का मात्रक नहीं है ?
( i ) ऐंग्स्ट्रॉम
( ii ) फर्मी
( iii ) बान
( iv ) पारसेक
उत्तर - ( iii ) बार्न

प्रश्न 3 . पारसेक मात्रक है
( i ) समय का
( ii ) दूरी का
( iii ) आवृत्ति का
( iv ) कोणीय संवेग का
उत्तर - ( ii ) दूरी का

प्रश्न 4 . प्रकाश वर्ष मात्रक है
( i ) समय का
( ii ) दूरी का
( iii ) वेग का
( iv ) प्रकाश की तीव्रता का
उत्तर - ( ii ) दूरी का

प्रश्न 5 . नाभिकीय त्रिज्या 10⁻¹⁵ मीटर कोटि की है । इसे व्यक्त करने के लिए उपयुक्त मात्रक है
( i ) माइक्रोन
( ii ) मिमी
( iii ) ऐंग्स्ट्राम
( iv ) फर्मी
उत्तर - ( iv ) फर्मी
प्रश्न 6 . निम्नलिखित में से व्युत्पन्न मात्रक है
( i ) केण्डिला
( ii ) किग्रा
( iii ) न्यूटन
( iv ) मीटर
उत्तर - ( iii ) न्यूटन 

प्रश्न 7 . 1 मीटर तुल्य है ।
( i ) 10¹⁰ Å
( ii ) 10⁸ Å
( iii ) 10⁶ Å
( iv ) 10⁵ Å
उत्तर - ( i ) 10¹⁰ Å

प्रश्न 8 . एक माइक्रोन ( 4 ) होता है
( i ) 10⁻⁹ मी
( ii ) 10⁻¹² मी
( iii ) 10⁻⁶ मी
( iv ) 10⁻¹⁵ मी
उत्तर - ( iii ) 10⁻⁶ मी

प्रश्न 9 . एक नैनोमीटर तुल्य है
( i ) 10⁻⁹ मिमी
( ii ) 10⁻⁶ सेमी
( iii ) 10⁻⁷ सेमी
( iv ) 10⁻⁹ सेमी
उत्तर - ( iii ) 10⁻⁷ सेमी

प्रश्न 10 . 1 सेकण्ड तुल्य है
( i ) क्रिप्टॉन घड़ी के 1650763.73 आवर्तों के
( ii ) क्रिप्टॉन घड़ी के 652189.63 आवर्तों के
( iii ) सीजियम घड़ी के 1650763.73 आवर्तों के
( iv ) सीजियम घड़ी के 91926317770 आवर्तों के
उत्तर - ( iv ) सीजियम घड़ी के 91926317770 आवर्तों के

प्रश्न 11 . 1 मीटर में Kr⁸⁶ की कितनी तरंगदैर्घ्य होती है ?
( i ) 1553164.13
( ii ) 1650763.73
( iii ) 2348123.73
( iv ) 652189.63
उत्तर - ( ii ) 1650763.73

प्रश्न 12 . एक प्रकाश वर्ष दूरी बराबर है
( i ) 9.46x10¹⁰  किमी
( ii ) 9.46x10¹² किमी
( iii ) 9.46x10¹² मीटर
( iv ) 946x10¹⁵ सेमी
उत्तर - ( ii ) 9.46x10¹² किमी
 
प्रश्न 13 . 10⁶ डाइन / सेमी² का दाब किसके बराबर है ?
( i ) 10⁷ न्यूटन / मीटर²
( ii ) 10⁶ न्यूटन / मीटर²
( iii ) 10⁵ न्यूटन / मीटर²
( iv ) 10⁴ न्यूटन / मीटर²
उत्तर - ( iii ) 10⁵ न्यूटन / मीटर²

अतिलघु उत्तरीय प्रश्न 
प्रश्न 1 . किसी भौतिक राशि के मापन से क्या तात्पर्य है ?
उत्तर - किसी भौतिक राशि की इसके मात्रक से तुलना करना ही मापन कहलाता है ।

प्रश्न 2 . S.I.  प्रणाली क्या है ?
उत्तर - सात मूल मात्रकों तथा दो पूरक मूल मात्रकों पर आधारित माप की प्रणाली S.I.  प्रणाली कहलाती है । 

प्रश्न 3 . MKS प्रणाली के मूल मात्रकों के नाम लिखिए ।
उत्तर - MKS प्रणाली के मूल मात्रक मीटर , किया , सेकण्ड , ऐम्पियर , केण्डिला तथा केल्विन होते हैं ।

प्रश्न 4 . शेक किस भौतिक राशि का मात्रक है ?
उत्तर - यह समय का मात्रक है तथा । शेक = 10⁻⁸ सेकण्ड ।

प्रश्न 5 . नाभिक के आकार को व्यक्त करने के लिए कौन - सा मात्रक प्रयुक्त किया जाता है ? इसका मीटर से क्या सम्बन्ध है ?
उत्तर - फर्मी , जहाँ 1 फर्मी ( F ) = 10⁻¹⁵ मीटर ।

प्रश्न 6 . लम्बाई का कोई ऐसा नया मात्रक चुना गया है जिसके अनुसार निर्वात में प्रकाश की चाल 1 है । लम्बाई के नए मात्रक के पदों में सूर्य तथा पृथ्वी के बीच की दूरी कितनी है , प्रकाश इस दूरी को तय करने में 8 min और 20 s लगाता है ।
हल - प्रकाश की चाल = 1 मात्रक s⁻¹
जबकि प्रकाश द्वारा लिया गया समय t = 8 min 20 s
                                             = ( 8x60 + 20 ) 8 = 500s इस लिए सूर्य तथा पृथ्वी के बीच की दूरी = प्रकाश की चाल x लगा समय
                                  =1 मात्रक s⁻¹ x 500s = 500 मात्रक

नोट : यह प्रश्न विभिन्न स्रोतों से तथ्य एकत्रित कर बनायीं गयी है | यदि इसमें कोई त्रुटी पायी जाती है तो राहुल मास्टर माइंड संचालक की जिम्मेदारी नहीं होगी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ