Diesel Trade Theory CBT Exam Most Important Question

Diesel Trade Theory CBT Exam Most Important Question Download

प्रश्न 1.पतली टयूब को काटने के लिए हैक्सा ब्लेड की उपयुक्त पिच हैं
उतर – 1.8 मि.मी

प्रश्न 2. स्क्राइबर पदार्थ के बने होते हैं
उतर – हाई-कार्बन स्टील

प्रश्न 3. इंजिनियरिगं वाइस का आकार पर आधारित होता हैं
उतर – मूवेबिल जॉ की लम्बाई

प्रश्न 4. किस ग्रेड के हैक्सा ब्लेड द्वारा अत्यधिक कठोर धातुओं तथा बहुत पतली शीटों को काटने के लिए प्रयोग काम में लेते है
उतर – 1.00 mm

प्रश्न 5. चिपिंग कास्ट आयरन का कर्तन कोण है
उतर – 60˚

प्रश्न 6. दो समान किनारों के थेड के नीचले सतह को जोड़ना कहलाता है
उतर – रुट

प्रश्न 7. हैलीकल कोण नापता है
उतर – रेक कोण

प्रश्न 8. रीमर का प्रयोग होता है
उतर -छेद को बड़ा और फिनिश करने के लिए

प्रश्न 9. वर्नियर कैलिपर का अल्पतमांक जिसमें 19 मुख्य स्केल के भाग वर्नियर स्केल के 20 बराबर भागों में विभाजित है, होगा
उतर – 0.05 मिमी

प्रश्न 10. स्क्राइबर बना होता है
उतर -उच्च कार्बन स्टील का

ITI Diesel Mechanic Important Questions Answers In Hindi

प्रश्न 11. कार्य करने की दर को कहते है
उतर – शक्ति

प्रश्न 12. स्थैतिज ऊर्जा का सूत्र है
उतर – Mgh

प्रश्न 13. इंजन की दक्षता को प्रकट करते है
उतर – 100

प्रश्न 14. किसी वस्तु पर 250 N बल लगाने पर वह 15 मीटर विस्थापित होती है तो कृत कार्य होगा
उतर -3750 जुल

प्रश्न 15. कार्य का MKS मे गुरुत्व इकाई है
उतर - जुल

प्रश्न 16. एक क्रेन 30 सेकंड मे 15 KN का कार्य करती है तो पावर KW मे होगी
उतर – 0.5

प्रश्न 17. कार्य करने की क्षमता कहलाती है ‘
उतर – ऊर्जा

प्रश्न 18. यदि कोई पम्प 100 लीटर पानी को 200 मीटर की ऊंचाई तक 1 मिनट मे उठा सकता है तो वह 1 घंटे मे कितना कार्य कर सकता है
उतर – 2000

प्रश्न 19. 25 gm द्रवमान का पत्थर 8 मीटर उचाई पर रखा है इसकी स्थैतिक ऊर्जा की गणना करो
उतर – 1.96 जुल

प्रश्न 20. 4 डिग्री पानी के घनत्व का अनुपात कहलाता है ?
उतर -आपेक्षिक घनत्व

ऑयल पम्प रोटर टाईप की इस्पैक्शन Oil pump rotor type injection

प्रश्न 21. आयरन की सबसे शुद अवस्था है
उतर -शॉट आयरन

प्रश्न 22. हेमेटाइट किसका अयस्क है
उतर- लोहा

प्रश्न 23. 1/25 की प्रतिशतता होगी
उतर – 4 %

प्रश्न 24. 666 का 52 % + x= 500 ; x ; का मान होगा
उतर -153.68

प्रश्न 25. 250 का 19 % होगा
उतर – 47.5

प्रश्न 26. 5 : 8 = x : 16 तब x होगा
उतर -10

प्रश्न 27. (3+2)2 – 5 x 3 + 23 =
उतर -18

प्रश्न 28. एक बार वायुमण्डलीअ दबाव निम्न के बराबर होता है
उतर – 10 की घात 5 पास्कल

नोट : यह प्रश्न विभिन्न स्रोतों से तथ्य एकत्रित कर बनायीं गयी है | यदि इसमें कोई त्रुटी पायी जाती है तो राहुल मास्टर माइंड संचालक की जिम्मेदारी नहीं होगी ।

प्रश्न पढने के लिए यहाँ इस बॉक्स में किल्क करें

General knowledgeClick Here
MathClick Here
Iti Diesel MechanicClick Here

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ