सुरक्षा गियर / व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों की पहचान एवं उनके प्रयोग Identify Safety Gear / PPE ( Personal Protective Equipments ) and their Uses


    उद्देश्य Object:-

    सुरक्षा गियर / व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों की पहचान करना एवं उनके प्रयोग से अवगत होना ।

    आवश्यक उपकरण / सामग्री Essential Apparatus / Materials:-

    • यूजर मैनुअल
    • जूते
    • हेलमेट
    • फेस शील्ड
    • एप्रन .
    • सेफ्टी गाॅगल

    ITI Diesel Mechanic Important Questions Answers In Hindi

    सुरक्षा सावधानियाँ / निर्देश Safety Precautions / Instructions:-

    1. पूजा मैनुअल का स्वावधानीपूर्वक अवलोकन करें ।
    2. कार्यशाला में अनुशासन में रहे ।
    3. 3. समस्त सुरक्षा सामग्री एवं उपकरणों के विषय में प्रशिक्षक से विस्तारपूर्वक परिचय प्राप्त करें ।
    4. प्रशिक्षक से सुरक्षा बिन्दुओं के सन्दर्भ में चर्चा करें ।
    5. प्रशिक्षण से व्यावसायिक बाधाओं के विभिन्न प्रकायें तथा उनके प्रभावों के विषय में जानकारी प्राप्त करें ।


    कार्य विधि Working Method

    A. सुरक्षा उपकरणों की पहचान

    1. सर्वप्रथम प्रशिक्षक से प्रशिक्षण के अन्तर्गत अपनाए जाने वाले दिशा - निर्देशों से अवगत होते है ।
    2. सुरक्षा संकेतों को देखकर अथवा उनके चार्ट को देखकर उनका अवलोकन करें ।
    3. प्रशिक्षक से प्रमानुसार सुरक्षा सामग्री एवं उपकरणों की पहचान करते है ।

    सुरक्षा उपकरणों की पहचान
     
    4. प्रशिक्षु सुरक्षा सामग्री का विवरण तथा सुरक्षा सावधानियों को प्रयोग न करने पर कार्य में आने वाली बाधाओं को दी गई निम्न सारणी में भरकर निरीक्षक से जाँच कराते हैं


    5. एप्रन , जूते , सेफ्टी गॉगल , हेलमेट , दस्तानों आदि की विशेषताओं से अवगत होते हुए इन्हें धारण करते हैं ।
    6. इसी प्रकार , अन्य सभी सुरक्षा उपकरणो ; जैसे - फेस शील्ड , आदि अवगत होते हैं तथा इनकी विशेषताओं से अवगत होते हैं ।

    B. व्यावसायिक बाधाओं की पहचान

    1. व्यावसायिक बाधाओं की पहचान करें तथा विभिन्न स्थितियों में उन बाधाओं द्वारा होने वाली हानियों के विषय में जानकारी प्राप्त करके दी गई सूची में नोट करें ।


    व्यावसायिक बाधाओं की पहचान
    2. सूची को भरकर , अपने कार्य की अनुदेशक से जाँच कराते हैं ।


    परिणाम Result सुरक्षा गियर / व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों ( Personal Protective Equipments - PPE ) की पहचान करने एवं उनके प्रयोग से अवगत होने का कार्य सफलतापूर्वक किया गया ।

    नोट : यह प्रश्न विभिन्न स्रोतों से तथ्य एकत्रित कर बनायीं गयी है | यदि इसमें कोई त्रुटी पायी जाती है तो राहुल मास्टर माइंड संचालक की जिम्मेदारी नहीं होगी

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ