कार्यशाला में स्वच्छता एवं अनुरक्षण की महत्ता | Importance of Cleanliness and Maintenance in Workshop


    उद्देश्य Object

    कार्यशाला में स्वच्छता एवं अनुरक्षण की महत्ता का प्रदर्शन करना ।

    आवश्यक उपकरण / सामग्री Essential Apparatus / Materials

    • ट्रेनर टूल किट
    • बाल्टी
    • क्लीनिंग सॉलवेन्ट
    • वाइपर
    • पानी
    • कॉटन वेस्ट
    • वॉशिंग पाउडर
    • बुश

    सुरक्षा सावधानियाँ / निर्देश Safety Precautions / Instructions

    1. कार्यशाला में कार्य करने वाले तकनीकी व्यक्ति कार्यशाला में कार्य करते समय यथायोग्य चुस्त कपड़े पहने ।
    2. किसी चलती हुई मशीन पर कार्य के दौरान निकले कचरे को बहुत सावधानी से उपयुक्त माध्यम के द्वारा एकत्र करें ।
    3. किसी मशीन के पट्टे , गियर आदि पर यदि कवर लगा है , तो उसे चलाते समय यथासम्भव हटाएँ नहीं ।
    4. चलती हुई मशीन में तेल या प्रीस आदि देने का प्रयास न करे ।
    5. औजारों को प्रयोग के उपरान्त उपयुक्त स्थान पर रख दें ।
    6. प्रचालित अवस्था में अटैचमेन्ट्स तथा यन्त्रावलियों में अतिरिक्त तेल या ग्रीस नहीं होना चाहिए ।

    ट्रेड में प्रयुक्त मशीनरी का प्रदर्शन Demonstration of Machinery used in the Trade

    कार्य विधि Working Method

    A. औजारों तथा उपकरणों का अनुरक्षण

    1. सर्वप्रथम औजारों तथा उपकरणों को साफ करते हैं तथा कार्य करने के उपरान्त औजारों तथा उपकरणों की जाँच करते हैं । यदि उनमें कोई दोष पाया जाता है , तो उपकरण पर दोषपूर्ण ( faulty ) होने का टैग लगा देते हैं ।
    2. तेल अथवा ग्रीसयुक्त सतह पर विद्युत धारा सरलता से प्रवाहित होती है , इसलिए विद्युत शक्ति से चलने वाले उपकरण तेल , ग्रीस , धूल व गन्दगी से मुक्त है अथवा नहीं , यह सुनिश्चित करते हैं ।
    3. सभी उपकरणों की एक अनुरक्षण अनुसूची होती है , इसलिए प्रत्येक उपकरण पर अनुसूची में निर्धारित समय के अनुसार कार्य समाप्त कर लेते हैं , जिससे कि उपकरण को सुरक्षित रखा जा सके ।
    4. सामान्यतः प्रयोग में आने वाले उपकरणों को ऐसे स्थान पर रखते हैं , जहाँ सरलता से पहुंचा जा सके ।
    5. यदि कोई उपकरण अथवा उपकरण का कोई भाग अधिक भारी हो , तो उसे कार्य बेच ( work bench ) पर या उस फर्श पर छोड़ देना चाहिए , जहाँ उसे प्रयोग किया जाता हो जिससे कि खतरे की सम्भावना न रहे ।

    कार्यशाला में स्वच्छता एवं अनुरक्षण की महत्ता

    6. अपने कार्यस्थल को साफ कर लेते हैं , जिससे कि अधिक दक्षतापूर्वक , सुरक्षित रूप से कार्य किया जा सके ।
    कार्यशाला में स्वच्छता एवं अनुरक्षण की महत्ता

    7. कार्यस्थल के समीप एक कूड़ेदान रख देते हैं जिससे कि सभी व्यर्थ पदार्थों को उसमें डाला जा सके ।
    8. द्रव तथा ठोस व्यर्थ पदार्थो ; जैसे - तेल , शीतलक तथा घिसे हुए अवयवों को सही तरीके से निष्कासित कर देते हैं ।
    9. खराब सोलवेन्ट तथा रसायनों को सीवेज प्रणाली द्वारा निष्कासित नहीं करना चाहिए , इससे पर्यावरण को क्षति पहुँच सकती है तथा यह एक कानूनन अपराध भी है ।
    10. कुछ सोलवेन्ट आग पकड़ने वाले होते हैं , इसलिए इनके पास सिगरेट या चिंगारी आदि नहीं लाते हैं ।
    11. क्लीनिंग रसायनों से आने वाली गन्ध जहरीली हो सकती है , इसलिए ऐसे रसायनों का प्रयोग करते समय उपयुक्त रेस्पिरेटर ( respirater ) तथा आई - प्रोटेक्शन का प्रयोग करते है ।

    सुरक्षा गियर / व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों की पहचान एवं उनके प्रयोग

    B. हस्त औजारों , जैक , शक्ति उपकरणों एवं मशीनों की साफ - सफाई

    हस्त औजारों , जैक , शक्ति उपकरणों एवं मशीनों की साफ - सफाई का विवरण निम्नवत् है

    1. हस्त औजारों की सफाई

    हस्त औजारों की साफ - सफाई कैबिनेट के दो सैटों में करते हैं । पहले केबिनेट में उपकरणों को रोएँ - मुक्त करके रखा जाता है तथा दूसरे कैबिनेट में उपकरणों को जंग तथा संक्षारण से मुक्त किया जाता है ।

    2. फ्लोर जैक्स की सफाई

    ( i ) फर्श पर से तेल या ग्रीस आदि को साफ करके फ्लूड के लीक होने की जांच करते हैं । यदि कोई लीक पाया जाता है , तो लीक को सही करके हाइड्रॉलिक फ्लूड को ऊपर तक भर देते हैं ।
    ( ii ) कभी - कभी पहियों तथा पोस्ट पर तेल की कुछ बूंदे डाल देते हैं , जिससे कि वे सुरक्षित रूप से खड़े रह सके ।

    3. विद्युत शक्ति से चलने वाले उपकरणों की सफाई

    ( i )विद्युत शक्ति से चलने वाले उपकरणों पर से ब्रुश की सहायता से धूल आदि साफ करके , एक साफ कपड़े से तेल व ग्रीस को हटा देते है तथा किसी विद्युत केबिल के धूल , तेल या ग्रीस लगे होने का निरीक्षण करते हैं । यदि हो , तो उसे साफ करते है ।
    ( ii ) दिल तथा ड्रिल चक का निरीक्षण करते है तथा कभी - कभी ड्रिल , चक व दिल मशीन में स्नेहन कर देते हैं ।

    4. वायु शक्ति से चलने वाले उपकरणों की सफाई

    ( i ) प्रतिदिन एयर टूल्स के इनलेट में तेल की कुछ बूंदे डालते रहते हैं ।
    ( ii ) यदि एयर टूल्स में मोटर न लगी हो , तो इनके आन्तरिक भागों को घिसने से बचाने के लिए इनका नियमित रूप से स्नेहन करते हैं ।

    5. भारी मशीनों तथा हॉएस्ट की सफाई

    प्रत्येक हॉएस्ट , उपकरण के बड़े भाग तथा भारी मशीन की सफाई करने से पूर्व उसका अनुरक्षण रिकॉर्ड तथा चैकलिस्ट रखते है तथा उसी के अनुसार उपकरण की साफ - सफाई करते हैं ।
    परिणाम Result कार्यशाला में स्वच्छता एवं अनुरक्षण की महत्ता का प्रदर्शन सफलतापूर्वक किया गया ।

    नोट : यह प्रश्न विभिन्न स्रोतों से तथ्य एकत्रित कर बनायीं गयी है | यदि इसमें कोई त्रुटी पायी जाती है तो राहुल मास्टर माइंड संचालक की जिम्मेदारी नहीं होगी

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ