भार उठाने वाले उपकरणों की सुरक्षित हैण्डलिंग तथा सामयिक जाँच का प्रदर्शन एवं प्रयुक्त इंजन ऑयल का सुरक्षित निस्तारण Demonstration of Safe Handling and Periodic Testing of Lifting Equipments and Safety Disposal of used Engine Oil


    उद्देश्य Object

    भार उठाने वाले उपकरणों की सुरक्षित हैण्डलिंग तथा सामयिक जाँच का प्रदर्शन एवं प्रयुक्त इजन ऑयल का सुरक्षित निस्तारण करना ।

    आवश्यक उपकरण सामग्री Essential Apparatus / Materials

    • प्लास्टिक कटेनर
    • मेटल ट्रे
    • स्ट्रेनर
    • ट्रेनी टूल किट
    • ऑयल
    • पानी
    • केरोसीन
    • फिल्टर
    • एयर कम्प्रेशर
    • वाहन
    • सूती व्यर्थ

    सुरक्षा सावधानियाँ / निर्देश Safety Precautions / Instructions

    1. हाइड्रॉलिक जैक में द्रव के तल की स्थिति को सुनिश्चित कर ले ।
    2. इंजन स्टैण्ड को समतल स्थान पर ही रखें ।
    3. इंजन होएस्ट को एकाग्रता से प्रयोग करे ।
    4. वाहन होएस्ट की ऊपरी सतह को साफ रखें ।
    5. ऑयल में कोई विलायक ; जैसे - पेन्ट , ग्रीस , तेल आदि नहीं मिलाना चाहिए ।
    6. ऑयल को सीवर में नहीं बहाना चाहिए और न ही मिट्टी में गाढ़ना चाहिए ।
    7. ऑयल में धूल नहीं मिलानी चाहिए ।
    8. किसी भी प्रकार के तेल अथवा ग्रीस को फर्श पर नहीं डालना चाहिए ।
    9. प्रयुक्त इंजन ऑयल को गर्म स्थान तथा आग के निकट नहीं लाना चाहिए ।
    10. ऑयल का स्थानान्तरण करते समय सुनिश्चित कर लें कि ऑयल गिर तो नहीं रहा है ।

    कार्यविधि Working Method

    A. भार उठाने वाले उपकरणों की जाँच

    1. सर्वप्रथम हाइड्रॉलिक लिफ्टिंग उपकरणों की सर्विस योग्यता की नियमित सामयिक जाँच करते है ।



    2. अब निर्माता हैण्डबुक की सहायता से सुनिश्चित करते है कि आवश्यक अनुरक्षण कौन - से हैं तथा वे कब किए जाने हैं ।
    3. भार उठाने वाले प्रत्येक उपकरण से नियमित रूप से धूल के कणों को हटाते है एवं इंजन ऑयल से सफाई करते हैं ।
    4. हाइड्रोलिक उपकरणों में सही कार्यप्रणाली तथा द्रब का तन सुनिश्चित करते हैं ।
    5. हाइड्रॉलिक एवं न्यूमैटिक ( तरलीय एवं वायवीय ) , हौज , कण्ट्रोल बाल्य व ऑयल पम्प आदि उपकरणों में सामयिक रूप से रिसाव की जाँच करते हैं और इसकी मरम्मत करते है ।
    6. प्रत्येक उपकरण का उपयोग करने के उपरान्त इन पुनः इनकी प्रारम्भिक स्थिति में सैट कर देना चाहिए ।

    ट्रेड में प्रयुक्त मशीनरी का प्रदर्शन Demonstration of Machinery used in the Trade


    B. प्रयुक्त इंजन ऑयल का सुरक्षित निस्तारण

    1. सर्वप्रथम सुरक्षा वस्त्र ; जैसे - दस्ताने , मास्क , जूते , एप्रन आदि धारण कर लेते है ।
    2. तत्पश्चात् प्रयुक्त इंजन ऑयल को सर्विस स्टेशन या किसी ऐसे स्थान पर ले जाते हैं , जहाँ इंजन ऑयल रि - साइक्लिग ( Re - cycing ) के लिए प्रयोग होता हो ।

    प्रयुक्त इंजन ऑयल का सुरक्षित निस्तारण


    3. अब प्रयुक्त इंजन ऑयल को मैटल ट्रे में लेकर प्लास्टिक कन्टेनर में एकत्रित करते है ।
    4. अब शेष बचे प्रत्येक कन्टेनर में स्ट्रेनर एवं फिल्टर लगाते हैं ।
    5. अब लगभग 6 घण्टे तक बारी - बारी से इंजन ऑयल को प्रत्येक कन्टेनर में से गुजारते हैं । यह ऑयल पुनः प्रयोग हेतु तैयार है
    प्रयुक्त इंजन ऑयल का सुरक्षित निस्तारण

    6. अब विभिन्न प्रकार के इंजन ऑयल के निस्तारण का रिकॉर्ड रखने हेतु निम्न सारणी को पूरा करते हैं
    सारणी इंजन ऑयलों के निस्तारण का विवरण
    प्रयुक्त इंजन ऑयल का सुरक्षित निस्तारण

    परिणाम Result भार उठान वाले उपकरणों की सुरक्षित हैण्डलिग तथा सामायिक जाँच का प्रदर्शन एवं प्रयुक्त इंजन ऑयल का सुरक्षित निस्तारण सफलतापूर्वक किया गया ।

    नोट : यह प्रश्न विभिन्न स्रोतों से तथ्य एकत्रित कर बनायीं गयी है | यदि इसमें कोई त्रुटी पायी जाती है तो राहुल मास्टर माइंड संचालक की जिम्मेदारी नहीं होगी

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ