आग से सुरक्षा हेतु फायर सर्विस स्टेशन का प्रदर्शन | Demonstration of Fire Service Station for Safety from Fire


    उद्देश्य Object

    आग से सुरक्षा हेतु फायर सर्विस स्टेशन का प्रदर्शन करना

    आवश्यक उपकरण / सामग्री Eassential Apparatus / Materials

    • जूते
    • दस्ताने
    • कैप
    • पानी .
    • चश्मा
    • एप्रन
    • अग्निशामक उपकरण ( विपिन प्रकार )
    • बाल्टी
    • आग से सुरक्षा सम्बन्धी चार्ट

    सुरक्षा सावधानियाँ / निर्देश Safety Precautions / Instructions

    1. कार्यशाला में कार्य करने वाले तकनीकी व्यक्ति उपयुक्त वेशभूषा से अवगत हो ।
    2. कार्यशाला में यदि तेल अथवा पेट्रोल और विद्युत द्वारा आग लग जाए , तो उसे पानी द्वारा न जुमाएँ । इसके लिए रेत , मिट्टी तथा आग बुझाने वाली गैस ( CO₂  आदि ) का प्रयोग करें ।
    3. स्वयं को आग से दूर रखना चाहिए ।
    4. आग लगने की स्थिति में धैर्य बनाए रखना चाहिए तथा उस पर काबू पाने का प्रयत्न करना चाहिए ।

    कार्य विधि Working Method

    1. कार्यशाला में कार्य प्रारम्भ करने से पूर्व आग से सुरक्षा सम्बन्धी चाटों तथा उपयुक्त अग्निरोधक उपायों का अवलोकन करते हैं ।
    2. आग लग जाने की स्थिति में अलाम बजा देते हैं तथा अन्य व्यक्तियों को सूचित करने के उद्देश्य से आग ! आग । चिल्लाते है ।

    ट्रेड में प्रयुक्त मशीनरी का प्रदर्शन Demonstration of Machinery used in the Trade

    3. अलार्म सिग्नल मिलने पर कार्य को रोककर सभी मशीनों तथा पावर स्विचों को बद करते हैं तथा फेन , सर्कुलेटरों आदि के स्विच ऑफ करते है ।
    4. यदि आप आग बुझाने में सक्षम न हो , तो आपातकालीन द्वार से बाहर निकल जाएं ।
    5. आग आग लगने जैसी अप्रिय स्थिति आने पर शोध फायर ब्रिगेड को सूचित करते हैं तथा आग के प्रकार की पहचान करने के उपरान्त उपस्थित साधनों की सहायता से उस पर काबू पाने का प्रयत्न करते है ।
    6. विद्युत द्वारा लगी आग को पानी से नहीं बुझाते , क्योंकि इससे विद्युत का झटका लगने या आग के फैलने का भय रहता है । ऐसी आग को रेत आदि से बुझाते है ।

    अग्निरोधक उपाय
    अग्निरोधक उपाय
    7. यदि बिजली से आग लगी हो , तो विद्युत सप्लाई तुरन्त काट दें , जिससे विद्युत का झटका लगने का भय ही न रहे ।
    8. यथासम्भव कीमती सामान को सुरक्षित स्थान पर ले जाते हैं ।
    9. यदि शरीर पर आग लग जाए तो भागें नहीं , लेट जाएँ ।
    10. चारों ओर से आग में घिर जाने पर लेटकर निकलने का प्रयत्न करें ।
    11. आग लगने पर मानसिक सन्तुलन बनाए रखें । व्यर्थ की घबराहट से नुकसान या दुर्घटना हो सकती है ।

    परिणाम Result कार्यशाला में आग से सुरक्षा हेतु फायर सर्विस स्टेशन का प्रदर्शन सफलतापूर्वक किया गया ।
    नोट : यह प्रश्न विभिन्न स्रोतों से तथ्य एकत्रित कर बनायीं गयी है | यदि इसमें कोई त्रुटी पायी जाती है तो राहुल मास्टर माइंड संचालक की जिम्मेदारी नहीं होगी

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ