ऑयल पम्प रोटर टाईप की इस्पैक्शन Oil pump rotor type injection


    उद्देश्य ( Objectives )

    1 . ऑयल पम्प को इंजन से खोलना ।
    2 . ऑयल पम्प को साफ करना ।
    3 . ऑयल पम्प बाडी ( हाऊसिंग ) की गहराई को डेप्थ माइक्रोमीटर से नापना ।
    4 . ऑयल पम्प के सभी पार्टस की क्लीयरेंस को चैक करना ।

    हैंड टूल्स / उपकरण ( Hand Tools and Equipments )

    1 . डेप्थ माइक्रोमीटर सैट मीट्रिक पद्धति
    2 . वर्नियर कैलीपर 0 - 150 मि . मी .
    3 . फोलर गेज मि . मी .
    4 . स्ट्रेट एज ( Straight Edge ) 300 मि . मी .
    5 . रिंग स्पैनर सैट मि . मी .
    6 . डबल एण्डीड स्पैनर सैट मि . मी .
    7 . बॉल पीन हैमर 2 पौण्ड
    8 . सॉकेट सैट मि . मी .
    9 . ब्रश 100 मि . मी .
    10 . ट्रे 400 - 250 मि . मी .


    मैकेनिकल क्रेन मूवेबल टाईप इन्सपैक्शन | Mechanical Crane Moveable Type Inspection


    सामग्री ( Raw Materials )

    1 . काटन वेस्ट
    2 . पुरानी धोती ( साफ कपड़ा )
    3 . मिट्टी का तेल
    4 . पेट्रोल

    कार्यविधि ( Job Sequence )

    1 . यदि इंजन में तेल भरा है तो ऑयल सम्प के ऑयल को ड्रेन प्लग खोलकर ड्रेन करें । ।
    2 , ऑयल सम्प के सभी बोल्टस खोलें ।
    3 . ऑयल सम्प को इंजन ब्लॉक से अलग करें ।
    4 . ऑयल पम्प के सभी बोल्ट खोलकर ऑयल पम्प को इंजन ब्लॉक से अलग करें । ।
    5 . ऑयल पम्प को ट्रे में रखे ।
    6 . ऑयल पम्प के बाहरी भाग को मिट्टी के तेल व ब्रश की सहायता से साफ करें ।
    7 . ऑयल पम्प के स्ट्रेनर को खोलें ।
    8 . ऑयल पम्प की एण्ड प्लेट ( End Plate ) को खोलें ।
    9 . ऑयल पम्प बॉडी / हाऊसिंग से आइडलर गीयर को बाहर निकालें ।
    10 . सभी पार्टी को मिट्टी के तेल से साफ करके , पेट्रोल से पुनः साफ करें ।


    11 . ऑयल पम्प बाडी ( हाऊसिंग ) की गहराई को डेप्थ माइक्रोमीटर से मापे ।
    नोट : यदि वर्कशॉप में डेप्थ माइक्रोमीटर उपलब्ध नहीं है तो वर्नियर कैलीपर से भी ऑयल पम्प बाडी ( हाऊसिंग ) की गहराई ( डेप्थ को भी नाम सकते हैं ।
    12 . आऊटर रोटर और ऑयल पम्प बॉडी ( हाऊसिंग ) के मध्य के क्लीयरेंस को फीलर गेज से मापो ।
    13 . इनर रोटर और आऊटर रोटर को ऑयल पम्प बॉडी में फिट करके , इनर रोटर और आऊटर रोटर के मध्य के क्लीयरेंस को फीलर गेज से मापो ।
    14 . स्टेट एज ( Straight Edge ) को आयल पम्प कवर रखकर , स्टेट एज और कवर के मध्य को क्लीयरेंस फीलर गेज से मापें

    15 . ऑयल पम्प में आऊटर रोटर को फिट करके , ऑयल पम्प कवर को लगाये तथा कवर के सभी बोल्ट्स को टाइप करें
    16 . ऑयल पम्प में नया गैस्किट लगाकर , इजन ब्लॉक में फिट करें ।
    17 . ऑयल सम्प में नया गैस्किट लगाकर इंजन ब्लॉक के साथ फिट करें ।
    18 . कार्य समाप्त करने के बाद सभी टूल्स को साफ करके उचित स्थान पर रखना चाहिए । 


    कार वाशर इन्सपैक्शन | Car washer inspection in hindi


    सावधानियाँ ( Safety Precautions )

    1 . जॉब पर कार्य शुरू करने से पहले डेप्थ माइक्रोमीटर की शून्य त्रुटि अवश्य चैक कर लेनी चाहिए ।
    2 . वर्नियर कैलीपर को प्रयोग करने से पहले अभ्यास न० 21 में दिये निर्देशों का पालन करना चाहिए ।
    3 . डेप्थ माइक्रोमीटर और वर्नियर कैलीपर प्रयोग करने से पहले तथा प्रयोग करने के बाद साफ कपड़े से साफ करना चाहिए और उचि स्थान ( Wooden Box ) पर रखना चाहिए ।
    4 . पार्टस का माप लेते समय गंदे हाथ नहीं होने चाहिए ।
    5 . ऑयल पम्प को कैम शाफ्ट गीयर के साथ फिट करते समय नयी गैस्किट लगानी चाहिए ।
    6 . ऑयल पम्प को इंजन ब्लॉक के साथ फिट करते समय नयी गौस्किट लगानी चाहिए ।
    7 . ऑयल सम्प के बोल्ट्स को अधिक टाईट नहीं करने चाहिए । कार्क की पैकिंग अधिक टाईट करने पर क्रैक हो जाती है ।

    नोट : यह प्रश्न विभिन्न स्रोतों से तथ्य एकत्रित कर बनायीं गयी है | यदि इसमें कोई त्रुटी पायी जाती है तो RMM Study संचालक की जिम्मेदारी नहीं होगी

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ