उद्देश्य ( Objectives )
1 . इसमें कोई सन्देह नहीं कि इंजन को लम्बी अवधि तक प्रयोग करने के बाद इसके भागों पर तेल या धूल की परतें जम जाती हैं । साफ करना बहुत जरूरी होता है । वैसे तो हाथ द्वारा स्क्रैपिंग , स्क्रबिंग और वाइपिंग करके , तेल या धल को साफ करना लगता तो सस्ता है , लेकिन यदि समय का भी करें तो वास्तव में बहुत महंगा पड़ता है ।2 . इंजन और इसके पार्टस की पानी के दबाव से धुलाई करना बहुत ही सस्ता है ।
हैंड टूल्स / उपकरण ( Hand Tools and Equipments )
1 . कार वाशर2 . डबल एण्डीड स्पैनर सैट मि०मी०
3 . रिंग स्पैनर सैट मि०मी०
4 . काम्बीनेशन प्लायर 150 मि०मी०
5 . फ्लैट स्क्रू ड्राईवर 200 मि०मी०
6 . ब्रश 100 मि . मी .
हाईड्रोलिक प्रेस | Hydraulic press
समग्री ( Raw Material )
1 . काटन वेस्ट2 . पुरानी धोती ( साफ कपड़ा )
3 . मोबिल आयल
कार्यविधि ( Job Sequence )
निर्देश ( Instructions )
1 . यदि आपने कभी पहले को वाशर को नहीं चलाया है तो अपने अनुदेशक की उपस्थिति में कार वाशर को चलाना सीखें ।2 . धुलाई शुरू करने से पहले अपने शरीर पर कपड़े / ड्रैस और चश्मा पहनें ।
3 . धोने वाले भाग को उचित ऊँचाई तक उठायें ।
4 . स्प्रे या पानी दबाव को सीधा अपने शरीर पर मत डालें ।
5 . कार वाशर के आयल लेवल चैक करे यदि आयल कम है तो आयल भरें ।
6 . मोटर और कार वाशर को डाईविंग बैल्ट की टेंशन को चैक करें । ।
7 . मोटर और कार वाशर को डाईविंग बैल्ट पर सेफ गार्ड लगा होना चाहिए ।
8 . मोटर की तारों के कनेक्शन को चैक करें ।
9 . पानी के स्टेरेज टैंक के पानी के लेवल को चैक करें ।
10 . कार वाशर को स्टार्ट करने से पहले एक हाथ वाटर होज पाईप के गन पकड़े ।
11 . अपने अनुदेशक की उपस्थिति में कार वाशर को चालू करें ।
12 . कार वाशर के वाटर पैशर गेज की सहायता से वाटर पैशर को सैट करें ( 200 PSI करें ) ।
13 . वाटर गन को खोले और पानी के स्प्रे को चैक करें । यदि स्प्रे ठीक नहीं है तो सैट करें । आवश्यकतानुसार वाटर गेज का प्रयोग करें ।
14 . कार वाशर प्रयोग करने के बाद कार वाशर मोटर को बंद करें ।
15. कार वाशर पम्प के पानी सफ्लाई कॉक को बंद करें ।
सावधानियाँ ( Safety Precautions )
1 . कार वाशर प्रयोग करने पहले होज पाइपों में कहीं कोई पानी की लीकेज हो तो ठीक करनी चाहिए ।2 . कार वाशर की विद्युत मोटर अच्छी तरह से अर्थिंग ( Earthing ) होनी चाहिए ।
3 . कार वाशर फाऊन्डेशन मजबूत होनी चाहिए ।
नोट : यह प्रश्न विभिन्न स्रोतों से तथ्य एकत्रित कर बनायीं गयी है | यदि इसमें कोई त्रुटी पायी जाती है तो RMM Study संचालक की जिम्मेदारी नहीं होगी
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box.