हाईड्रोलिक प्रेस | Hydraulic press


    उद्देश्य ( Objectives )

    1 . हरदोलिक प्रेस की स्पषशन करना ।
    2 . हाइड्रोलिक प्रेस की पियर करना ।

    हैंड टूल्स / उपकरण ( Hand Tools and Equipments )

    1 . डबल एण्डीड स्पैनर सैट मि०मी०
    2 . रिग स्पैनर सैट मि०मी०
    3 . कम्बीनेशन प्लायर 150 मि०मी०
    4 . बाल पिन हैमर
    5 . ब्रश 100 मिमी


    प्राथमिक उपचार का प्रदर्शन Demonstration of First Aid

     

    सामग्री ( Raw Material )

    1 . काटन वेस्ट
    2 . साफ कपड़ा
    3 . मिट्टी का तेल

    कार्यविधि ( Job Sequence )

    1 . हाईड्रोलिक प्रेस को साफ कपड़े से साफ करें । ।
    नोट : हाइड्रॉलिक प्रेस के ऊपरी भाग को पहले साफ करें तथा ऊपर से सफाई करके नीचे की ओर सफाई करनी चाहिए ।
    2 . हाईड्रॉलिक प्रेस पम्प के हाईड्रोलिक आयल लैवल को चैक करें । यदि आवश्यक तो हाईड्रोलिक आयल लैवल तक भरें । ।
    नोट : हाईड्रॉलिक प्रेस के पम्प में हाईड्रोलिक आयल का प्रयोग करना चाहिए । कोई दूसरा आयल का प्रयोग नहीं करना चाहिए ।
    3 . हाईड्रोलिक प्रेस के बेड की पिनों को चैक करें । ।
    4 . हाईड्रोलिक प्रेस के सिलैंडर पलेंजर से पम्प तक पाइप की लीकेज को चैक करें ।
    नोट : अपने माननीय अनुदेशक की देख रेख में होइड्रोलिक प्रेस को प्रयोग करने का तरीका ( Process ) सीखें ।

    वॉल्व स्प्रिंग की टेंशन को चैक करना | Checking the tension of valve spring


    सावधानियाँ ( Safety Precautions )

    1 . हाईड्रोलिक प्रेस को चालू करने से पहले इसे साफ करना चाहिए ।
    2 . हाईड्रोलिक प्रेस साफ करने के पश्चात् , हाईड्रोलिक प्रेस के चारो ओर की सफाई । करके , गंदगी को डस्ट बिन में डालें ।
    3 . यदि प्रैशर रीलीफ वाल्व मे लीकेज हो तो उसकी वाशर को बदलें ।
    4 . हाईड्रोलिक प्रैस प्रयोग करने के बाद उसके बेड को तुरंत साफ कर देना चाहिए ।
    5 . हाईड्रोलिक प्रेस के पम्प में हाईड्रोलिक आयल का प्रयोग करना चाहिए । यदि कोई दसरा आयल प्रयोग करेगें तो पम्प सिलैंडर तथा पलेंजर की वाशर खराब हो जायेगी ।
    6 . हाईड्रोलिक प्रेस पर कार्य करते समय गंदे तथा चिकने हाथों को तुरंत साफ करना चाहिए ।

    नोट : यह प्रश्न विभिन्न स्रोतों से तथ्य एकत्रित कर बनायीं गयी है | यदि इसमें कोई त्रुटी पायी जाती है तो RMM Study संचालक की जिम्मेदारी नहीं होगी

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ