वॉल्व स्प्रिंग की टेंशन को चैक करना | Checking the tension of valve spring


    उद्देश्य ( Objectives )

    1 . बॉल्व स्प्रिंग की टेंशन को वाल्व स्प्रिंग टैस्टर द्वारा चैक करना।
    2 . वाल्व स्प्रिंग की स्क्वायरनेस को टाई स्क्वायर द्वारा चैक करना ।

    हैंड टूल्स / उपकरण ( HandTools and Equipments )

    1 . बॉल्व स्प्रिंग टैस्टर
    2 . ट्राई स्क्वायर 150 मि . मी .
    3 . सरफेरा प्लेट
    4 . 400x30 मि . मी .
    5 . ब्रश 100 मि . मी

    सामग्री ( Raw Material )

    1 . पुरानी घोती ( साफ कपड़ा )
    2 . वाॅल्व स्प्रिंग
    3 . पेट्रोल

    प्राथमिक उपचार का प्रदर्शन Demonstration of First Aid


    कार्यविधि ( Job Sequence )

    1 . अपने अनुदेशक से किसी एक व्हीकल ( गाड़ी ) के कुछ बोल्व स्प्रिंग लें ।
    2 . सभी वाॅल्व स्प्रिंग को पेट्रोल से साफ करके साफ कपड़े में पुनः माफ करें ।
    3 . वाॅल्व स्प्रिंग रैस्टर को साफ कपड़े से साफ करें ।
    4 . सभी खौल स्प्रिंग को सरफेस पर टिकत रख कर हाई स्क्वायर से स्क्वायरनेस चैक करें यदि किसी वाॅल्व स्प्रिंग की स्क्वायरनेस में अंतर ( टेढ़ापन ) है तो अलग कर दें ।
    5 . वाॅल्व सिंग को बॉल्व टैस्टर पर रखकर बिना दबाव के स्केल के द्वारा वॉल्व स्प्रिंग की फ्री लम्बाई को नोट करें देखें
    6 . निर्माता के निर्देशानुसार टैस्टर के हैण्डल की सहायता से स्प्रिंग पर लोड डालें स्प्रिंग के लोड ( दबाव ) को टैस्टर पर लगी गेज पर देखें ।
    7 . वाॅल्व पर पूर्ण लोड देने के बाद ( निर्माता के निर्देशानुसार ) स्केल के द्वारा स्प्रिंग की लम्बाई को नोट करें ।
    8 . निर्माता के निर्देशानुसार स्प्रिंग पर लोड आदि स्प्रिंग की लम्बाई में से कोई न्यूनतम अंतर से कम आता है तो स्प्रिंग को बदल दें ।
    9 . उपरोक्त क्रिया के अनुसार सभी वॉल्व स्प्रिंग की टेंशन को चैक करें ।

    अग्निशामक यन्त्रों का प्रयोग | Fire extinguishers


    सावधानियाँ ( Safety Precautions )

    1 . वॉल्व स्प्रिंग की टैंशन चैक करने से पहले वॉल्व स्प्रिंग की स्क्वायरनेस चैक करें ।
    2 . वॉल्व स्प्रिंग की टैंशन चैक करने से पहले निर्माता की रिपेयर मैन्युअल में से बॉल्व पर लोड तथा बिना लोड के वॉल्व स्प्रिंग की लम्बाई और लोड डालने के बाद स्प्रिंग की लम्बाई को नोट करें ।
    3 . वॉल्व स्प्रिंग की टैंशन चैक करने से पहले स्प्रिंग टैस्टर की जाँच करें कि वह ठीक प्रकार कार्य कर रहा है कि नहीं ।
    4 . कार्य समाप्त करने बाद स्प्रिंग टैस्टर को साफ करके उसके कवर द्वारा ढक देना चाहिए ।

    नोट : यह प्रश्न विभिन्न स्रोतों से तथ्य एकत्रित कर बनायीं गयी है | यदि इसमें कोई त्रुटी पायी जाती है तो RMM Study  संचालक की जिम्मेदारी नहीं होगी

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ