अग्निशामक यन्त्रों का प्रयोग | Fire extinguishers


     उद्देश्य Object

    कार्यशाला में आगजनित स्थानों पर दुर्घटना के समय अग्निशामकों का उपयोग करना ।

    आवश्यक उपकरण / सामग्री Essential Apparatus / Materials

    • अग्निशामक उपकरण
    • अग्निशामक उपयोग सम्बन्धी चार्ट
    • अग्निरोधी वस्त्र
    • मास्क

    सुरक्षा सावधानियाँ / निर्देश Safety Precautions / Instructions

    1. आग लगने की दशा में तत्काल ही विद्युत एवं गैस सप्लाई को बन्द कर दें ।
    2. संयम बनाए रखें तथा व्यर्थ ही अफरा - तफरी न मचाएँ ।
    3. आग लगने की दशा में तत्काल ही फायर ब्रिगेड को सूचित करें ।
    4. छोटी आग को बुझाने के लिए अग्निशामक का उपयोग करें ।

    कार्यविधि Working Method

    1. सर्वप्रथम कार्यशाला में विभिन्न वर्गों की आग तथा उनके अनुसार उपयुक्त अग्निशामक के चाट्स से अवगत होते हैं । आग के प्रकार को चार श्रेणी में बाँटा जाता है जिसे निम्न चित्र में दर्शाया गया है
    2 आग लगने की दशा में सबसे पहले अग्निक्षेत्र की विद्युत एवं गैस सप्लाई को बन्द करते हैं ।
    3. अग्निशामक के उपयोग हेतु सर्वप्रथम सौल को तोड़ते हैं ।

    4. अग्निशामक के हैण्डिल में लगी पिन बाहर निकालते हैं ।

    5. अग्निशामक यन्त्र के नशिल को आग के समीप लाते हैं एवं आग के आधार पर साधते हैं
    6. अग्निशामक हैण्डिल लीवर को धीरे - धीरे दबाते है जिसमे एजेन्ट डिस्चार्ज ( discharge ) होता है ।

    7. अग्निशामक उपकरण से निकलने वाली गैस को आग पर छिड़कते हैं । इस गैस को आग पर तब तक छिड़कते हैं , जब तक कि आग पूर्णतया बुझ नहीं जाती है । यदि आग नहीं बुझती है , तो किसी सुरक्षित स्थान पर चले जाते हैं तथा फायर ब्रिगेड को सूचना देते हैं ।
    8. अग्निशामक उपकरण के उपयोग के बाद वाल्व को बन्द कर देते है तथा इसे इसके निर्धारित स्थान पर रख देते हैं 
    परिणाम Result अग्निशामक उपकरणों का उपयोग सफलतापूर्वक किया गया ।


    नोट : यह प्रश्न विभिन्न स्रोतों से तथ्य एकत्रित कर बनायीं गयी है | यदि इसमें कोई त्रुटी पायी जाती है तो RMM Study  संचालक की जिम्मेदारी नहीं होगी

    अग्निशामक यन्त्रों का प्रयोग | Fire extinguishers in english

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ