मैकेनिकल क्रेन मूवेबल टाईप इन्सपैक्शन | Mechanical Crane Moveable Type Inspection


    उद्देश्य ( Objectives )

    1 . मैकेनिकल क्रेन को चैक करना ।
    2 . मैकेनिकल क्रेन के पार्टस की सर्विसिंग करना ।
    3 . मैकेनिकल क्रेन को चलाना ।

    हैड टूल्स / उपकरण ( Hand Tools and Equipments )

    1 . हैड ग्रीस गन
    2 . ब्रश 100 मि . मी .

    कार वाशर इन्सपैक्शन | Car washer inspection in hindi

    सामग्री ( Raw Material )

    1 . काटन वेस्ट
    2 . मिट्टी का तेल
    3 . पुरानी धोती

    कार्यविधि ( Job Sequence )

    1 . क्रेन को ब्रश की सहायता से धूल मिट्टी को साफ करें ।
    2 . क्रेन के चारों व्हील की मूवमेंट को चैक करें ।
    नोट : चारों व्हील फ्री घुमाने चाहिए यदि कोई व्हील फ्री नहीं धुमाता है तो उस व्हील की सफाई करके ग्रीस करें ।
    3 . क्रेन के दोनों कास्टर व्हील की मूवमेंट को चैक करें ।
    4 . क्रेन के हैंडल को घुमाये क्लाक वाइज ( Clockwise ) और उसकी मूवमेंट को चैक करें ।
    5 . क्रेन के हैंडल को घुमाने के पश्चात हैंडल के लॉक को चैक करें ।
    6 . क्रेन के हैंडल के लॉक को खोले और हैंडल को उल्टी दिशा ( Anti clockwise ) घुमाकर चैक करें ।
    7 . क्रेन की स्टील रोप ( Steel Rope ) को चैक करें ।
    8 . क्लेन के फ्रेम को चैक करें ।
    9 . क्रेन के फ्रेम के नटों और बोल्टों को चैक करें ।
    10 . क्रेन के लिफ्टिंग हुक और स्टील रोप की सहायता इंजन को उठाकर चैक करें ।

    हाईड्रोलिक प्रेस | Hydraulic press

    सावधानियाँ ( Safety Precautions )

    1 . क्रेन आगे - पीछे और दायें - बायें फ्री घुमानी चाहिए यदि क्रेन को किसी व्हील में रूकावट आ रही है तो उसे ठीक करना चाहिए ।
    2 . क्रेन के हैंडल की मूवमेंट Up और Down करते समय फ्री होनी चाहिए यदि उसमें कोई रूकावट आती है तो उसे ठीक करना चाहिए ।
    3 . क्रेन के फ्रेम के सभी नट्स तथा बोल्ट्स टाईट होने चाहिए ।

    4 . क्रेन के फ्रेम में किसी प्रकार की क्रैकनस नहीं होनी चाहिए वेल्डिंग वाले ज्वाइंट को ध्यान पूर्वक से देखें यदि ज्वाइंट में क्रेकनस आगया है तो फौरन ठीक करना चाहिए ।
    5 . स्टील रोप को समय - समय अनुसार ग्रीसिंग करते रहना चाहिए ।
    6 . क्रेन के हुक से इंजन को उठाते समय , इंजन को सही प्रकार से बांधना चाहिए ।
    7 . इंजन को एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाते समय इंजन को वर्कशॉप फ्लोर में कम ऊँचाई पर रखना चाहिए ।
    8 . क्रेन पर कार्य करते समय किसी प्रकार का हँसी - मजाक नहीं करना चाहिए ।
    9 . कार्य समाप्त करने के बाद क्रेन को उचित स्थान पर रखना चाहिए ।
    नोट : यह प्रश्न विभिन्न स्रोतों से तथ्य एकत्रित कर बनायीं गयी है | यदि इसमें कोई त्रुटी पायी जाती है तो RMM Study संचालक की जिम्मेदारी नहीं होगी

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ